नई दिल्ली: जिस उम्र में क्रिकेटर खेलना छोड़कर कोचिंग या कमेंट्री की राह पकड़ लेते हैं, उस उम्र में कुमार संगकारा 20 साल के युवा की तरह गोते लगा रहे हैं. 47 साल के कुमार संगकारा इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) में श्रीलंका की कप्तानी कर रहे हैं. इस टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराया है. हालांकि, भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा.
डाइव लगाकर किया कमाल
श्रीलंका मास्टर्स टीम की कप्तानी करते हुए कुमारा संगकारा का एक वीडियो वायरल है. यह वीडियो IML T20 मैच का है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से था. 26 मार्च को खेले गए इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने लेग स्टंप के बाहर वाइड गेंद फेंकी थी. गेंद स्विंग करती है और तेजी से बाहर आती है लेकिन विकेट के पीछे सतर्क संगकारा डाइव लगाकर आसानी से गेंद बटोर लेते हैं.
KUMAR SANGAKKARA AT THE AGE OF 47 IN IMLT20
pic.twitter.com/yvgLlT8XZO
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2025
वीडियो हुआ वायरल
संगकारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक क्रिकेट फैन ने संगकारा की तारीफ में लिखा, ‘क्लास स्थाई है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘2000 के दशक में खेलने वाले खिलाड़ी आज खेलने वाले कई खिलाड़ियों की तुलना में अधिक फिट हैं.’ कमेंटेटर भी संगकारा की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते और कहते हैं कि देखिए इस उम्र में भी उनकी फिटनेस और तकनीक कितनी परफेक्ट है. संगकारा का यह वीडियो मौजूदा समय में सक्रिय विकेटकीपरों के लिए भी एक सबक है.