नन्हे मेहमान का वेलकम…, Vinesh Phogat ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी, शादी के 7 साल बाद बनेंगी Mom

Vinesh Phogat Pregnant: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है. विनेश ने 2018 में साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी, सोमवीर भी पेशे से पहलवान हैं. आपको यह भी बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की निराशा के बाद 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब उनके दरवाजे पर एक अच्छी खबर दस्तक दे रही है.

हमारी प्रेम कहानी

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपनी और सोमवीर राठी की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी प्रेम कहानी जारी है, जिसमें अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.” अन्य भारतीय पहलवानों बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने कमेंट सेक्शन में विनेश और सोमवीर को बधाई संदेश भेजे। भारतीय पहलवान को कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)

क्या कर रही हैं विनेश फोगाट

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि फाइनल मैच से ठीक पहले उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम कम पाया गया। ओलंपिक के बाद जब विनेश भारत लौटीं तो उन्होंने कुछ दिनों बाद ही कुश्ती छोड़ने का फैसला करके सबको चौंका दिया। इसके बाद विनेश राजनीति में उतर गईं. वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं और 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत दर्ज की। इस बीच, विनेश ने कुश्ती में वापसी के भी संकेत दिए हैं, लेकिन इस संबंध में उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.