Sant Premanand: जरूर जीतेगी! भारत vs पाक मैच से पहले संत प्रेमानंद ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र

Sant Premanand On Ind-Pak Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. इसी बीच संत प्रेमानंद महाराज ने मैच से पहले ही टीम इंडिया को ऐसा गुरु मंत्र दिया है जिससे जीत निश्चित है। अगर वो इसे फॉलो कर लेते हैं तो दुबई की जमीन पर भारत की जीत पक्की है. आइए जान लेते हैं कि ऐसा क्या कहा संत प्रेमानंद ने जो टीम इंडिया के लिए जरूरी है।

क्या करने से मिलेगी जीत

भारत-पाक मैच हो और लोगों में उत्साह न हो, ऐसा संभव नहीं है. ऊपर से अगर रविवार का दिन हो तो छुट्टी के दिन सभी लोग टीवी के सामने बैठ जाते हैं. लेकिन कहीं न कहीं टीम इंडिया की हार का डर भी सताता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक संत टीम इंडिया की जीत को लेकर महाराज प्रेमानंद को चिंता दिखाते हुए कहते हैं कि हर जगह हवन हो रहे हैं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं. क्या टीम इंडिया जीतेगी? क्योंकि हार के बाद लोग निराश हो जाते हैं और भगवान पर से विश्वास भी उठ जाता है.

प्रेमानंद ने दिया गुरुमंत्र

जब ऋषि ने यह पूछा तो संत प्रेमानंद मुस्कुराए और बोले, हम आपको बता दें कि इसमें अभ्यास ही काम आएगा। ऐसे स्थान पर भक्ति का प्रयोग करने पर उपहास नहीं उड़ाना चाहिए। अभ्यास उसमें उपयोगी होगा, यदि भगवान अभ्यास शब्द पर उपदेश न देते तो हम उसे स्वीकार कर लेते।

प्रेमानंद ने दिया अर्जुन का उदाहरण

संत प्रेमानंद ने आगे कहा कि भगवान ने स्वयं कहा है कि इस वचन का पालन करो. ‘अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिनी’।  भगवान ने अर्जुन से यह भी कहा कि तुम ऐसा अभ्यास करो कि तुम्हारा मन सदैव मुझमें ही लगा रहे। आप देखिए अगर हमने जिंदगी में कभी बंदुके नहीं पकड़ी और फिर सारे मंत्र उच्चारण करें और जब बंदूक उठाई और चलाएं तो क्या निशाना लग जाएगा। उन्होंने कहा कि ये बहुत उपहास का विषय है कि हो रहा है क्रिकेट और हम कर रहे हैं हवन।

आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी

संत प्रेमानंद से पहले महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा ने भी भारत-पाक मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी कि चाहे कुछ भी हो टीम इंडिया हारेगी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, टीम हारेगी.