Bihar Politics news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने अपना दिल खोल दिया है। बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एक नया मुद्दा नए जिले का भी होने वाला है। हम आपको बता दें कि बिहार में काफी लंबे समय से बिहार में कुछ नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी। कई बार नए जिले की मांग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन अब तब बात नहीं बन पाई थी । नए जिला बनाने के लिए सबसे आगे बगहा का नाम चल रहा है और सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों बगहा में कन्वेशन सेंटर के लोकार्पण के दौरान बगहा को जिला बनाने के आश्वासन दिया है।

बिहार के बगहा को नया जिला बनाने के लिए 29 सालों से हो रही थी मांग
बता दें कि बगहा को जिला बनाने की मांग 29 सालों से की जा रही है। इस बार चुनावी दौरे के दरम्यान नीतीश कुमार के बगहा को जिला बनाने की आश्वासन से एक उम्मीद जगी है कि विधानसभा चुनाव से पहले बगहा को भी राजस्व जिला का दर्जा मिल जाएगा। वहीं वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने भी तब कहा था कि अप्रैल 2025 तक बगहा को हर हाल में राजस्व जिला बना दिया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अगर नीतीश कुमार चुनाव से बगहा को जिला बना देते हैं तो ये गेम चेंजर साबित हो सकता है।
24 साल बाद मिल सकता है बिहार को एक नया जिला
बगहा के लोगों को फिलहाल जिला मुख्यालय बेतिया जाने के लिए 65 किलोमीटकर की लंबी दूरी तय करनी होती है। ऐसे में नीतीश कुमार अगर विधानसभा चुनाव से पहले बगहा को नया जिला का दर्जा देते हैं तो चुनाव में इसका बड़ा फायदा हो सकता है। बता दें कि वर्तमान समय में बिहार में कुल 38 जिले हैं। राबड़ी देवी के शासनकाल में 20 अगस्त 2001 को अरवल को आखिरी नया जिला बनाया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि 24 सालों बाद बिहार को एक और नया जिला मिलेगा।