Bihar Politics: JDU के नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी,तेजस्वी निशांत की नहीं बल्कि अपनी पार्टी की चिंता करे

Bihar Politics: बिहार की सियासी गरमी काफी बढ़ गई है। बिहार की राजनीति में आरोप–प्रत्यारोप का खेल बड़े लेवल पर शुरु हो गया है। इस बार बिहार की राजनीति में भविष्यवाणियों का खेला गजबे हो रहा है। सभी पार्टियों के बड़े नेता भविष्यवाणी करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में जेडीयू के बड़े नेता व बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा दावा किया है। शनिवार को मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में 75 किलो का लड्डू चढ़ाने के बाद उन्होंने एक फिर से दावा किया कि चुनाव से पहले RJD में बड़ी टूट होने वाली है। अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के कई बड़े नेता और विधायक तेजस्वी का साथ छोड़ देंगे। पार्टी की टूट निश्चित है। 

JDU के नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी,तेजस्वी निशांत की नहीं बल्कि अपनी पार्टी की चिंता करे
JDU के नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी,तेजस्वी निशांत की नहीं बल्कि अपनी पार्टी की चिंता करे।

निशांत को तेजस्वी के हमदर्दी से कोई मतलब नहीं 

जेडीयू के बड़े नेता अशोक चौधरी ने CM नीतीश के बेटे निशांत के पॉलिटिक्स में आने को तेजस्वी ने कहा था निशांत मेरे भाई जैसा है, उसका राजनीति में स्वागत है। तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को निशांत कुमार की नहीं बल्कि अपने भाई तेजप्रताप यादव की चिंता करना चाहिए। निशांत कुमार जब चाहेंगे तब राजनीति में एंट्री ले लेंगे उन्हें तेजस्वी के किसी हमदर्दी की जरूरत नहीं है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने निशांत की राजनीति में एंट्री पर मज़े लेते हुए कहा कि निशांत को जल्द ही राजनीति में आना चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के कुछ नेताओं की तैयारी ऐसी है कि जदयू का जल्द ही नामो निशान मिटा दिया जाएगा। निशांत के आने बाद कम से कम जेडीयू का अस्तित्व तो बच ही जाएगी। 

आज CM के 75वें जन्मदिन पर तेजस्वी ने साधा निशाना 

हम आपको बता दें कि शनिवार को CM नीतीश कुमार के जन्मदिन पर अशोक चौधरी ने पटना के हनुमान मंदिर में पूजा– अर्चना की। उन्होंने बजरंगबली को 75 किलो का लडुडू अर्पित किया। CM नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी यादव ने उनपर जम कर निशाना साधा । अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर तेजस्वी ने लिखा – नीतीश– NDA सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को इस तरह फैला दिया है जैसे की एक खटारी गाड़ी प्रदुषण करती है। आगे उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश और बीजेपी सरकार ने 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। बिहार की जनता के लिए यह सरकार बोझ जैसी है। इसलिए जल्द ही बिहार की जनता ऐसी सरकार को बदल देगी क्योंकि बिहार की जनता अब बिहार में बदलाव देखना चाहती है।