Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी! बता दिया किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार…

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत काफी गरम हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार के काफी करीबी सहयोगी रहे दिवंगत डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जहानाबाद जिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 में बिहार में सरकार बनने का दावा किया और कहा कि जनता का पूरा समर्थन राजद के साथ है।

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी! बता दिया किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी! बता दिया किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार 

लालू प्रसाद यादव का किया गया भव्य स्वागत 

जब लालू प्रसाद यादव जहानाबाद पहुंचे तब जहानाबाद बॉर्डर पर राजद विधायक सदस्य यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों की भारी भीड़ ने राजद सुप्रीमो के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। इसके बाद उनका काफिला टेहटा थाना क्षेत्र के मीरा बीघा टेंपल सिटी गांव पहुंचा, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की। लालू प्रसाद यादव वहां पहुंच कर चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि दी साथ ही साथ परिवार को दी सांत्वना भी दी। लालू यादव ने इस मौके पर कहा कि चंद्रिका बाबू का व्यक्तित्व प्रेरणादायक था और उन्होंने हमेशा गरीबों व वंचितों की आवाज उठाई।

2025 चुनाव को लेकर लालू ने की बड़ी भविष्यवाणी 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब एक नई सरकार चाहती है, जो उनके हितों की रक्षा कर सके। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सरकार बनाएगी और बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी।