Bihar Politics news: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है। गठबंधन नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही है। आज CM नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम कर निशाना साधते हुए कहा कि NDA सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को इस तरह फैला दिया है जैसे की एक खटारी गाड़ी प्रदुषण करती है। आगे उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश और बीजेपी सरकार ने 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। बिहार की जनता के लिए यह सरकार बोझ जैसी है। इसलिए जल्द ही बिहार की जनता ऐसी सरकार को बदल देगी क्योंकि बिहार की जनता अब बिहार में बदलाव देखना चाहती है।

चिराग ने साधा तेजस्वी पर निशाना, कहा खुद टूट रहे हैं इसी बौखलाहट में अफवाह फैला रही है विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट हैं, सभी सीटें जीतेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ-साफ कह दिया कि आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में पूरा NDA एकजुट हैं, और नीतीश जी के नेतृत्व मजबूती से खड़ा हैं। उन्ही के मार्गदर्शन मे चुनाव होगा एवं बिहार के सभी सीट पर NDA जीत हासिल करेगी। चिराग ने आगे कहा कि विपक्ष बौखलाहट में तरह-तरह की अफवाह फैला रही हैं। खुद RJD और कांग्रेस पार्टी के लोग किधर जायेंगे, उनकी खुद की पार्टी बिखर रही हैं वो किस बौखलाहट में NDA को तोड़ने की बात कर रहे हैं।
एनडीए का नारा ‘2025, फिर से नीतीश – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार लगातार CM नीतीश कुमार का अपमान कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अगले 15 साल तक और काम करने वाले हैं। इस बारे में चिंता मत कीजिए। हम आपको बता दें कि एनडीए CM नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव के नेतृत्व में मैदान में उतारने जा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक दिन पहले स्पष्ट किया कि नीतीश के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। एनडीए का नारा भी ‘2025, फिर से नीतीश’ है।