Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। पिछले दिन RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया तंज हुए कहा कि हर दिन कोई न कोई बिहार आता रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव खत्म हो चुका है अब सब लोग बिहार आ रहे हैं, लेकिन इनका बिहार और बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। ये केवल सत्ता में बने रहने के लिए बिहार आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “तेजस्वी जान लें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश जा रहे हैं जहां कोई चुनाव नहीं है। कल वे बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे वहां भी कोई चुनाव नहीं है.” उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनावी फायदे के लिए दौरे नहीं करते बल्कि वे जनता के बीच रहकर देश की सेवा करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा, “इसके पहले के प्रधानमंत्रियों के दौरे देख लें हमारे प्रधानमंत्री बंगले में कैद नहीं रहते बल्कि लगातार जनता के बीच जाते हैं।” उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे हर राज्य के विकास को प्राथमिकता देते हैं और यही वजह है कि वे लगातार देशभर में दौरे कर रहे हैं। शिवराज के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
सोमवार को भागलपुर में जनता से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री 24 तारीख को भागलपुर आएंगे जहां के मतदाता भी उनसे मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं वे प्रधानमंत्री के प्रयासों की देन हैं। इसमें सड़कें, पुल-पुलिया, गंगा नदी पर 17 नए पुल, रिफाइनरी और फर्टिलाइजर फैक्ट्री जैसे अहम प्रोजेक्ट शामि है।