Bihar Politics news : आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनपर सीधा हमला करते हुए कहा कि अब बिहार विधानसभा का चुनाव पास आ रहा है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बिहार आने लगे है। आरजेडी नेता ने कहा कि वैसे उनको पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री के एजेंडे में बिहार का विकास है ही नहीं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा PM मोदी से कोई उम्मीद नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आने से पहले तेजस्वी यादव ने उनपर तंज करते हुए कहा कि अब इलेक्शन का समय है। रोज बीजेपी के कोई न कोई नेता बिहार आयेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं तो क्या वह बेरोजगारी हटाने आ रहे हैं ? क्या बिहार से पलायन हटाने आ रहे हैं? क्या महंगाई खत्म करने के लिए आ रहे हैं? पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र में नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है?
तेजस्वी ने NDA की सरकार को बताया आरक्षण चोर
पटना में चंद्रवंशी स्वाभिमानी मंच द्वारा आयोजित चंद्रवंशी स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को संबोधित करते नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी-एनडीए सरकार आरक्षण चोर है। हमारी 𝟏𝟕 महीने की सरकार द्वारा बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को इन्होंने निरस्त कर दलितों-पिछड़ों और अति पिछड़ों का 𝟏𝟔% आरक्षण चुरा कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां खाकर हजम कर ली। वहीं, रविवार को आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत गुरु रविदास की 648वीं जंयती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है. 16 फीसदी आरक्षण की हकमारी करके डबल इंजन सरकार ने पच्चास हजार लोगों को नौकरी से वंचित किया है।
तेजस्वी यादव ने किया जनता से वादा
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को आर्थिक न्याय के रूप में 2500रु प्रति माह दिया जाएगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा बिजली 200 यूनिट फ्री दी जाएगी। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना में बढ़ोतरी कर 400 की जगह 1500रु दिए जाएंगे। महागठबंधन की सरकार बनने पर शिक्षा मित्र, विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज, आशा, ममता, जीविका दीदी और आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में बढ़ोतरी होगी।