Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री

Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब अगला विधानसभा चुनाव नवंबर तक बिहार में होना है। मिलजुला कर अभी कुछ महीने बाकी हैं लेकिन राजनीतिक दलों के बीच चुनाव को लेकर अलग-अलग बयानबाजियों का दौर जारी है। इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री। 

 

 तेज प्रताप यादव ने कहा ललन सिंह का सपना जल्द ही फेल होगा 

तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है। ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं। ललन सिंह का जो सपना है वो बहुत जल्दी फेल होने वाला है।

ललन सिंह के इस बाद बिहार की सियासत गरम 

इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- “अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है। जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है। अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें। ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है।”