Bihar Politics news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में उठा पटक शुरु हो चुकी है। आरोप–प्रत्यारोप का खेला शुरु हो चुका है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंआ फेंकती है। वो गाड़ी प्रदूषण बढ़ाती है जो जनता के लिए हानिकारक है। तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 20 सालों में सरकार नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के हर गली-टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है।

नीतीश सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन किया बर्बाद
तेजस्वी ने नीतीश-बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा है कि इनकी सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-NDA सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।
बिहार की जनता चाहती है पूरे बिहार का बदलाव
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि बिहार में अपराध, बेरोजगारी और पलायन की समस्या ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। बीजेपी नीतीश सरकार ने बिहार को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया। बिहार के युवाओं को सबसे निचले पायदान पर लाकर बैठा दिया है। बदलाव की जरूरत है, बदलाव पूरे बिहार की जरूरत है। अब बिहार की जनता पूरे बिहार में बदलाव चाहती है।