Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी–अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। बिहार का मुख्यमंत्री फेस कौन होगा सभी पार्टियों ने ये लगभग सुनिश्चित कर लिया है। एनडीए के लगभग सभी नेताओं ने कहा कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में बिहार विधान का चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए की तरफ से बिहार मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। उधर आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये भविष्यवाणी की कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे। आरजेडी सुप्रीमो के साथ ही साथ उनके कई सांसद और विधायकों ने भविष्यवाणी की है कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव ही होंगे। इस बीच कांग्रेस ने आरजेडी के मंसूबे पर पानी फेरते हुए ये निर्णय लिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री फेस का चयन कांग्रेस ही करेगी।

कांग्रेस के विधायक ने कर दिया ऐलान! बिहार के मुख्यमंत्री का चयन कौन करेगा
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा में आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव तभी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे जब उनकी सीट ज्यादा आएगी। अगर राजद का सीट ज्यादा आयेगा तब उसपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बता दें कि भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा इससे पहले बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं।उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की जीत होगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इसके बाद राजद में काफी ही हलचल तेज हो गई है।
JDU प्रवक्ता ने कहा तेजस्वी का व्यक्तित्व CM नीतीश कुमार के सामने काफी छोटा है
वहीं इस पूरे मामले पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ‘सबसे मुश्किल स्थिति में इस बार राजद और कांग्रेस रहने वाली है। राजीव रंजन ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बच्चे हैं अभी। नीतीश कुमार के विराट व्यक्तित्व के सामने तेजस्वी यादव का कद बहुत छोटा है। 2025 में एक तरफा लड़ाई है । इसबार बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।