Bihar Politics: 15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण करती है, यहां तो सरकार 20 साल से चल रही है, आखिर तेजस्वी ने किसपर साधा निशान, पढ़िए पूरी खबर

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होगा, इसके पहले बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि जिस तरह 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को तो 20 साल हो गए हैं। जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया।

15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण करती है, यहां तो सरकार 20 साल से चल रही है, आखिर तेजस्वी ने किसपर साधा निशान, पढ़िए पूरी खबर
15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण करती है, यहां तो सरकार 20 साल से चल रही है, आखिर तेजस्वी ने किसपर साधा निशान, पढ़िए पूरी खबर। 

 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा हर चीज में बिहार पीछे है

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार में केवल बने रहना है। बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है। किसानों की आय में बिहार पीछे है। बेरोजगारी पलायन और गरीबी में बिहार आगे है। जनता ने 11 साल केंद्र में और 20 साल यहां मौका दिया है। 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को 20 साल हो गए हैं।

तेजस्वी ने कहा बिहार में भाजपा 3–4 गुट में बंटी हुई है

वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिंह के बयान को भाजपा का निजी मामला बताते हुए किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा में 3-4 गुट हैं। जहां तक एनडीए में तालमेल की बात है तो जमीनी स्तर पर तालमेल नहीं दिखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के लोगों का बस सौदा होता है, कि सरकार में केवल बने रहना है। बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है।