दिल्ली के बाद अब बिहार में AIMIM करेगी खेला, तैयार कर लिया प्लान, विपक्ष हुआ परेशान!

नई दिल्ली: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के साथ हमारी लगातार बैठकें हो रही हैं। बिहार में पूरा ग्राउंड वर्क हो रहा है, आने वाले दिनों में हम अच्छा कार्यक्रम बना रहे हैं।

चुनाव में हिस्सा लेंगे

ओवैसी ने आगे कहा कि हम अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अगर हमारी पार्टी के नेता जीतते हैं तो पूर्वांचल के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने वालों को भी सबक मिलेगा। क्योंकि उन्होंने सीमांचल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम अच्छी जगहों से अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बेहतरीन तरीके से चुनाव में हिस्सा लेंगे। अख्तरुल ईमान के साथ और भी लोग जुड़ेंगे। इंडिया टीवी से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुझे यकीन है कि बिहार के नतीजे हमारे लिए काफी अच्छे होंगे।

बुरा असर पड़ता है

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि अब देखना होगा कि दूसरी पार्टी क्या करती है। आजकल राजनीति में छह महीने पहले जो लिव-इन रिलेशनशिप होती है, वह छह महीने बाद खत्म हो जाती है। इससे जनता की चेतना पर बुरा असर पड़ता है। लोकतंत्र के चुनाव में धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देते हुए आप क्या-क्या बातें करते हैं। आपका राजनीतिक प्रेम छह महीने बाद कैसे खत्म हो जाता है? जब ओवैसी से पूछा गया कि क्या किसी पार्टी से गठबंधन की संभावना है तो उन्होंने कहा कि मैं धार्मिक मुसलमान हूं, इसलिए लिव-इन के बारे में नहीं सोचता।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नए सीएम नहीं लेंगे शपथ, वजह जानकर दंग रह गए लोग, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद!