Mahakumbh: धीरेंद्र शास्त्री पर आग बबूला हुए पप्पू यादव, कह दी ऐसी बात, मच सकता है बवाल!

पटना: हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर कहा कि सभी हिंदू जाग गए हैं, कुंभ में 60 करोड़ लोग स्नान करने पहुंचे हैं। उनके इस बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आपत्ति जताई है। शनिवार को बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आप लोग कौन होते हैं जो आगेश्वर-बागेश्वर की बात करते हैं। यह आस्था से जुड़ा मामला है, कुंभ तो बागेश्वर के जन्म से पहले से चल रहा है, जब उनके माता-पिता पैदा भी नहीं हुए थे। उन्हें कुंभ के बारे में क्या पता?” पप्पू यादव ने आगे कहा, “वे बंदर हैं। हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं जो गरीबों और जनता के बारे में कुछ भी बोलते हैं, हम बंदरों की बात नहीं करते।”

एक करोड़ खर्च हो जाए

पूर्णिया सांसद ने कहा कि देश की आबादी 140 करोड़ है जिसमें 26 करोड़ बौद्ध, जैन, सिख और मुसलमान हैं और करीब 84 करोड़ ऐसे लोग हैं जो महीने में 5 किलो अनाज खाते हैं। जिनके पास पैसे नहीं हैं वो क्या कुंभ में जाएंगे? भले ही इसमें एक करोड़ खर्च हो जाए, लेकिन अंबेडकर को मानने वाले लोग भगवान में आस्था रखते हैं लेकिन इस तरह के आडंबर में विश्वास नहीं रखते। हम जानना चाहते हैं कि जिन लोगों को मौत का पता नहीं चला, जो शौचालय, स्नानघर और भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाए, उनमें से कई लोग वापस लौट गए और अब डिजिटल तरीके से कुंभ मेला आयोजित करने की शुरुआत हो गई है।

दुनिया को आकर्षित करता है

सांसद ने आगे कहा कि अब कुंभ स्नान भी डिजिटल तरीके से हो रहा है. इतना बड़ा पाप, बहुत बड़ा झूठ, सारे दलित अंबेडकर को मानते हैं, अंबेडकर में उनकी आस्था है, तो अब बताओ कितने लोग गए होंगे. उन्होंने पूछा कि किसने गिना. जिसे मौत का पता नहीं था उसने गिना कि 50 करोड़ 60 करोड़ लोग कुंभ गए थे.

उन्होंने कहा कि साउथ के लोग, मणिपुर, नागालैंड, इन सब जगहों के लोग कुंभ में जाते ही नहीं, अंबेडकरवादी जाते ही नहीं. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से बेईमानी है. सनातन पहले से ही मजबूत है. सनातन धर्म पूरी दुनिया को आकर्षित करता है. ये बंदर लोग ये सब नहीं जानते. अगर सनातन बदनाम हुआ है तो वो इन बाबाओं के आतंक, नेताओं के झूठ और सनातन को बेचने की वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें:  Barq: सपा सांसद को 7 मार्च तक मिली राहत, चोरी करने का है आरोप, सबूत पेश नहीं हुए तो…