Tej Pratap: खूद बोलते है उलट-पलट, इस शख्स पर क्यों खौला खून, क्या गलती का हुआ ऐहसास

पटना: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार (23 फरवरी) को भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। उससे पहले रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए प्रार्थना की गई। क्रिकेट प्रेमियों ने हवन और पूजा-अर्चना की। एक तरफ देशभर के क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जीत का दावा कर रहे थे, वहीं आईआईटीयन बाबा (अभय सिंह) ने भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया हारेगी। रविवार को मैच से पहले राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने ही अंदाज में बाबा पर तंज कसा था। उन्होंने आईआईटीयन बाबा को ढोंगी बताया था।

भारत को जिताएंगे

दरअसल, रविवार को पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव से आईआईटीयन बाबा के दावे को लेकर सवाल किया था। उस पर उन्होंने (तेजप्रताप यादव) कहा था कि हम मैच नहीं देखते, लेकिन भारत को जीतना चाहिए। हम भारत में रहेंगे तो भारत को जिताएंगे। आईआईटीयन बाबा जो भी हैं, वे ढोंगी हैं। वे अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते। माता-पिता का सम्मान करने वाले ही आगे बढ़ सकते हैं।

इतनी अच्छी नौकरी छोड़ दी

आईआईटीयन बाबा के पास पावर होने के दावे पर तेज प्रताप ने कहा था कि उनके पास कोई पावर नहीं है। यह बकवास है। उनका दिमाग खराब हो गया है। उन्होंने आईआईटी की इतनी अच्छी नौकरी छोड़ दी, जबकि लोग नौकरी और रोजगार के लिए बहुत कुछ करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो अपनी नौकरी छोड़कर अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करता है, वह असफल बाबा है। उन्हें (आईआईटीयन बाबा को) अध्यात्म का कोई ज्ञान नहीं है।

जमकर ट्रोल किया जा रहा

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आईआईटीयन बाबा (अभय सिंह) ने भविष्यवाणी की थी कि भारत मैच हार जाएगा और विराट कोहली फ्लॉप रहेंगे, लेकिन भारतीय टीम जीत गई और विराट कोहली ने शानदार शतक भी लगाया। इससे बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आईआईटीयन बाबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: CM Yogi: महाकुंभ के अपमान को लेकर फुंटा गुस्सा, सूअरों वाली कही बात, अखिलेश पर कसा तंज