नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में कार्यवाही के दौरान कई विधायक ऐसे भी थे, जिनके सीने पर एक बैज लगा था और उस पर NM 48 लिखा हुआ था. अब आप सोच रहे होंगे कि ये विधायक कौन हैं और इन्होंने ये बैज क्यों लगाया है, तो चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल, जब मीडिया ने इस पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि ये कोई दूसरी पार्टी के विधायक नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, जिन्होंने NM 48 लगाया हुआ था.
कोड का नाम भी NM 48 है
खास बात ये है कि दिल्ली में बीजेपी विधायकों की संख्या भी 48 है, इसी तर्ज पर उनके कोड का नाम भी NM 48 है. संगम विहार से बीजेपी विधायक चंदन चौधरी ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि NM 48 एक ऐसा कोड है जो दिल्ली को विकसित बनाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को पार्टी की तरफ से ये बैज दिया गया है जो उन्हें याद दिलाएगा कि उन्हें दिल्ली का विकास करना है और उस विकास का कोड NM 48 है. रिठाला से विधायक कुलवंत राणा ने कहा कि दिल्ली को विकसित शहर बनाना है और इसके लिए विधायकों को एक खास तरह का कोड दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत सारी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 48 सिपाही एक-एक करके सुलझाएंगे, सभी समस्याओं का समाधान होगा, इसके लिए ये कोड बनाया गया है.
कड़ी मेहनत कर रहा
शाहदरा से विधायक संजय गोयल ने कहा कि विधानसभा के अंदर विधायकों की पहचान के लिए एक बैज बनाया गया है. इसका कोड NM 48 है. नरेंद्र मोदी 48 का विधायक वो है जो दिल्ली को बेहतर शहर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. इस बीच, कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीते विधायक डॉ. अनिल गोयल ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे दिल में हैं, उन्होंने दिल्ली में जो विकास करने का फैसला किया है, वो इस बैज के जरिए दिख रहा है और कोशिश है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को ऐसा शहर बनाया जाए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
ये भी पढ़ें: विदेशी महिला ने जांघ पर करवाया… देखते ही मचा बवाल, पढ़कर झुक जाएगी शर्म से आंखें