AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तकरार, दिल्ली चुनाव के बाद हुआ खेला, धमकी तक पहुंची बात

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायक कुलवंत राणा के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों दलों के विधायकों के बीच यह बहस उस समय हुई जब कुलवंत राणा अपने क्षेत्र की सड़क की समस्या सदन के समक्ष रख रहे थे। पूर्व विधायक ने संबंधित मामले में अनियमितताओं को देखते हुए सदन से जांच की मांग की। इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक ने टोका, जिस पर भाजपा विधायक कुलवंत राणा भड़क गए। भाजपा विधायक के इस रवैये पर आप विधायक संजीव झा ने कहा, ‘धमकी मत दीजिए।’ इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई। मामला हाथ से निकलता देख स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से खड़ा होना पड़ा और उन्होंने दोनों विधायकों से बैठने की अपील की। तब जाकर मामला शांत हुआ।

अपडेट जारी है…