नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहीं रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया है कि वह मौजूदा मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शीशमहल में रहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं’। दरअसल, नए सीएम आवास का निर्माण उस समय हुआ था जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे। भाजपा ने इसे शीशमहल नाम दिया था और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसका खूब प्रचार भी किया था।
शीशमहल में नहीं रहेंगी
बीजेपी का कहना है कि इस भव्य इमारत का निर्माण तब हुआ जब देश कोरोना के समय संकट में था. इसमें बहुत पैसा खर्च किया गया. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. अब नई सीएम ने कहा है कि वह शीशमहल में नहीं रहेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह वहीं रहेगा। अरविंद केजरीवाल ने इसे सिर्फ अपने लिए नहीं बनवाया है। साथ ही आप ने कहा था कि हम इसे आम लोगों के लिए खोलना चाहते हैं, ताकि वे देख सकें कि किस तरह की इमारत बनी है।
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं
बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा समेत कई बड़े नेता शामिल थे। 50 वर्षीय रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं। वह पहली बार विधायक बनी हैं। दो विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह पार्षद भी रह चुकी हैं। रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य आज रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे। रेखा गुप्ता के अलावा छह नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रवींद्र इंद्राज नए मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा BJP से चल रहे है नाराज, क्या सच में नाइंसाफी तो नहीं की गई, यहां जाने सच!