हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक बात कही, मांगनी पड़ेगी माफी, मुसलमान नेता पर लगा आरोप

रांची: झारखंड विधानसभा में गुरुवार को हजारीबाग हिंसा (Hazaribagh violence) का मुद्दा भी उठा। भाजपा विधायक अमित कुमार यादव ने इस मुद्दे पर मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari ) पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक बात कही है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। अमित यादव ने कहा, “शिवरात्रि के दिन पोल पर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे थे। इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। वहां मौजूद बाइक और टेंपो को भी आग के हवाले कर दिया गया।

हिंदुओं को गाली दे रहे

प्रशासन पर भी पथराव किया गया। इसके बाद सरकार को वहां शांति बहाल करने की कोशिश करनी चाहिए थी।” उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा, “वे आरएसएस और भाजपा का आदमी बताकर सभी हिंदुओं को गाली दे रहे हैं। मैं इरफान जी से अनुरोध करूंगा कि वे यहां माफी मांगें। वे आग लगाने का काम कर रहे हैं। हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। बेकाबू भीड़ ने एक दुकान में आग भी लगा दी। घटना में 20 लोग घायल हुए हैं।

मारपीट शुरू हो गई

पुलिस के मुताबिक विवाद एक सरकारी स्कूल के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। जैसे ही लोग धार्मिक झंडा लगाने पहुंचे, दूसरे समुदाय के लोगों से उनकी मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने शांति बहाल करने की कोशिश की। दोनों पक्षों से बातचीत करने की भी कोशिश की गई। इरफान अंसारी ने कहा था कि वहां जबरन झंडा लगाने की क्या जरूरत थी। किसी के गांव में जबरन माइक लगाने का क्या तरीका है। किसी के दबाव में कानून काम नहीं करेगा। वहीं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। होली, शिवरात्रि और रामनवमी पर ही तनाव क्यों होता है? झारखंड में घुसपैठिए बस गए हैं, इसलिए हिंदू त्योहारों पर तनाव होता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP सरकार आते ही हुआ खेला, विधायकों करने लगे ऐसी सिफारिश, मच सकता है बवाल!