भोपाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। ममता बनर्जी के इस बयान पर हर तरफ से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मोहन यादव ने कहा महाकुंभ आस्था, भक्ति और विश्वास का कुंभ है, ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान किया गया है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
भरोसा उठ रहा है
मोहन यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बहुत ही घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि लोगों का उनके जैसे संगठनों पर से भरोसा उठ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है, उनका ये बयान सनातन धर्म के विरुद्ध उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है…
परमात्मा इन्हें सद्बुद्धि दें और ये देश से माफी मांगें।#MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/O0kRdApShR
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
कोई सुविधा नहीं दी जा रही
कुंभ में भगदड़ की घटना पर बोलते हुए ममता ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। ममता के बयान पर कई बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि कुंभ में कई निर्दोष लोगों की जान गई है, इनमें पश्चिम बंगाल के भी लोग हैं जिनका नाम मरने वालों की सूची में नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हारने के बाद क्या BJP आतिशी और अरविंद केजरीवाल को न्योता देगी? जाने यहां पूरी बात