जयपुर: राजस्थान में लड़कियों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत तीसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में विभाग पहली कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 4,000 रुपये देगा.
इस तरह मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों के माता-पिता को बैंक खाता, आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज स्कूल में जमा कराने होंगे. आवेदन स्कूल द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर किया जाएगा। इसके बाद विभाग अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेज सकेगा।
इतने मिलेंगे पैसे
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है. लेकिन अब इसके स्थान पर राज्य सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है. जिसके तहत बेटियों को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी करने तक सात चरणों में कुल 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
कब मिलेंगे पैसे?
आपको अपनी बेटी के जन्म और एक साल पूरा होने पर 2500-2500 रुपये मिलेंगे। इसके बाद कक्षा 1 में प्रवेश पर चार हजार रुपए दिए जाएंगे। कक्षा 6 में प्रवेश पर 5,000 रुपए, कक्षा 10 में 11,000 रुपए, कक्षा 12 में 25,000 रुपए और स्नातक उत्तीर्ण करने तथा 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जरूरी जानकारी
अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इन नियमों को जान लें. बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जायेगा।