लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ भले ही 26 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया हो, लेकिन महाकुंभ के आयोजन पर सियासत अभी भी जारी है. महाकुंभ आयोजन के दौरान लापता हुए लोगों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पर बड़ा हमला बोला है.
एक्स पर ट्वीट कर दिया बयान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपने 30 करोड़ रुपये कमाने का झूठा हिसाब दिया है, अब उन लोगों को कब जवाब देंगे जिन्होंने अपनों को खोया है? अपनों को खोने का दर्द सिर्फ परिवार के लोग ही जानते हैं। परिवार वाले कहते हैं ये तो आज की बात है, हमें बीजेपी नहीं चाहिए!
सीएम योगी के बयान पर कसा तंज
महाकुंभ का आयोजन कर एक नाविक परिवार द्वारा 30 करोड़ रुपये कमाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. “आपने 30 करोड़ रुपये की कमाई का झूठा हिसाब दिया है, अब आप उन लोगों को कब जवाब देंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है? दरअसल, बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि महाकुंभ के दौरान एक नाविक परिवार ने 130 नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये कमाए.
अगर सुनानी है तो सच्ची कहानी सुनाएं
अखिलेश यादव ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय ‘महाकुंभ’ में दूसरों की सक्सेज़ स्टोरी क्यों सुना रहे हैं क्या महाकुंभ में उनकी अपनी कोई सक्सेज़ स्टोरी नहीं है? अगर सुनानी है तो सच्ची कहानी सुनाएं लेकिन कोई हो तब ना. ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें.