अखिलेश यादव ने दिखाया रिपोर्ट! लोगों की हड्डियां हुई टेढ़ी, बीजेपी की खड़ी कर दी खाट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र में फ्लोराइड युक्त जहरीले पानी की समस्या गंभीर हो गई है. एनजीटी के आदेश के बाद भी यहां के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. जिले के करीब 276 गांवों की आबादी फ्लोराइड युक्त पानी पी रही है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिले के कई गांवों के पानी में मानक से 5-6 गुना ज्यादा फ्लोराइड पाया गया है.

तस्वीर भी शेयर की है

इस बीच, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और एक मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि क्या यूपी सरकार इस रिपोर्ट को भी झूठा साबित करेगी। अखिलेश ने अपने पोस्ट में कहा, ‘क्या यूपी सरकार अब सोनभद्र जिले के पानी में फ्लोराइड की खतरनाक मात्रा और उसके जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में दिल्ली एनजीटी की रिपोर्ट को झूठा साबित करेगी?’ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने फ्लोराइड की समस्या से जूझ रहे सोनभद्र, उन्नाव और रायबरेली के गांवों के लिए आरओ से सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की थी, लेकिन भाजपा सरकार इसे भी कायम नहीं रख सकी।

बड़ी संख्या में लोग बिस्तर पर हैं

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि जनता किस परेशानी से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा असंवेदनशील और हृदयहीन सत्तालोलुप लोगों की स्वार्थी जमात से ज्यादा कुछ नहीं है। दरअसल फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कोई मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो कोई कमजोर हड्डियों के कारण चलने में असमर्थ है। कई लोगों की हड्डियां कमजोर और टेढ़ी हो गई हैं। बड़ी संख्या में लोग बिस्तर पर हैं। बच्चों पर भी इसका खतरनाक असर पड़ रहा है। बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार ने कर दिया ऐलान, अब इस… पर लग जाएगी पाबंदी, हो जाएं आप सावधान