CM योगी ने अयोध्या-काशी को लेकर कह दी बड़ी बात, अब चलेगा बाबा का हंटर, शुरु हुई तैयारी!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मथुरा के बरसाना में कहा कि अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है. प्रयागराज सूर्य की किरणों से जगमगा रहा है. अब मथुरा की बारी है. इंतजार कीजिए. सीएम योगी बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. मथुरा के बरसाना में आज से रंगोत्सव शुरू हो गया है. लट्ठमार होली से पहले आज से यहां फूलों की होली शुरू हो गई है.

असीम आस्था की भूमि है

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की असीम आस्था की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।

डबल इंजन सरकार पर छोड़ दीजिए

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या-काशी के बाद अब यमुना मैया की बारी है। मैं आपसे कहने आया हूं कि यमुना मैया, अब दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। समझ लीजिए कि गंगा मैया की तर्ज पर मां यमुना भी जल्द ही निर्मल होंगी। अब ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि होली दूरियां कम करने का त्योहार है। कुछ चिंता डबल इंजन सरकार पर छोड़ दीजिए।

ये भी पढ़ें: बिहार में बाबाओं की बहार, चुनाव में होगा खेला, क्या तेजस्वी यादव को होगा बड़ा नुकसान?