CM Yogi: गोरखपुर का नाम दुनिया में गुंजेगा, योगी सरकार ने किया ऐलान, जाने यहां पूरी बात

लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट (up budget) में योगी सरकार (Yogi Government) ने 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान कर गोरखपुर (Gorakhpur) में पांचवें विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है। वानिकी एवं उद्यान विश्वविद्यालय के रूप में गोरखपुर का यह पांचवां विश्वविद्यालय बेहद अनूठा और उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार और गोरखपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

पहला आयुष विश्वविद्यालय है

इससे पहले सरकार गोरखपुर में ही दुनिया का पहला किंग वल्चर (जटायु) संरक्षण केंद्र स्थापित कर चुकी है। वानिकी विश्वविद्यालय से पहले गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय मौजूद हैं। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा स्थापित पहला निजी क्षेत्र का विश्वविद्यालय है और महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय योगी सरकार द्वारा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है।

स्थापना की कवायद चल रही

गुरुवार को विधानसभा में यूपी बजट 2025-26 पेश करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि गोरखपुर में ‘उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिकी विश्वविद्यालय’ की स्थापना के लिए नई योजना प्रस्तावित की गई है। इसके लिए करीब 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। बजटीय प्रावधान से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की कवायद चल रही है।

वानिकी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की

6 सितंबर 2024 को कैंपियरगंज में दुनिया के पहले लाल सिर वाले गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सीएम योगी ने जटायु संरक्षण केंद्र के पास वानिकी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। यह उत्तर भारत का पहला और पूरे देश का दूसरा वानिकी विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गोरखपुर वन प्रभाग ने जटायु संरक्षण केंद्र के पास 50 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है। वन क्षेत्र की यह जमीन वानिकी विश्वविद्यालय के नाम दर्ज होगी और प्रशासन वन क्षेत्र आच्छादन के बदले अन्य जगह जमीन उपलब्ध करा रहा है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: मायावती बीजेपी की बी टीम हैं, राहुल गांधी ने दलितों को अपने तरफ खींचा