लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े दावे किए. सीएम योगी ने कहा कि अगली बार भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. सीएम योगी ने कहा कि सबसे अच्छा समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है।
सपा सरकार में यूपी पिछड़ा हुआ
सीएम योगी ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा, ‘कोई तो कारण होगा कि आपके समय में उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ था और उत्तर प्रदेश इतनी तेज गति से आगे बढ़ रहा है, एक विचारक ने बहुत अच्छी बात कही है. समस्या के बारे में सोचने से आपको बहाने मिलते हैं; समाधान के बारे में सोचने से आपको रास्ते मिलते हैं। जिंदगी आसान नहीं है, बस खुद को मजबूत बनाना होगा। सबसे अच्छा समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है।
एकता में ही विकास
मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन सरकार ने समय को बेहतर बनाया है. इसीलिए पांच साल सफलतापूर्वक चलने के बाद भी वह दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ आए और 2027 में भी दोबारा आएंगे। उन्होंने महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि यही सृजन आपके कुंभ के दर्शन से दिख रहा है. कुंभ के संदेश को हम एकता के संदेश के रूप में देखते हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं इतना जरूर कहूंगा कि कुंभ के संदेश से हमें कुछ सीखना चाहिए और कुंभ का एक ही संदेश है कि साथ मिलकर चलने से ही विकास होगा। यदि हम उस सन्देश को स्वीकार कर लें तो हम बहुत कुछ कर सकेंगे।”