आगरा आए तो ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को पूरा करते जाएं, सीएम योगी के आगरा दौरे पर अखिलेश ने दी सलाह

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर सियासत शुरू हो चुकी है। इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी को आगरा दौरे पर जमकर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी को ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को पूरा करने की सलाह दी है। सीएम योगी आज रविवार को आगरा में यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्कलेव को संबोधित किया, जहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया धमाका

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “जब मुख्यमंत्री जी आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं:”

1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाणपत्र प्राप्त पेय जल; न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेय जल)
2. यमुना जी की सफ़ाई का काम
3. आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज़्म इकोनॉमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फ़ेसिलिटी और एमिनिटीज़ सुनिश्चित करने का काम
4. ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम
5. मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम
6. आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम
7. आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफ़िक फ़्री’ आवागमन की सुविधा का काम
8. आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम
9. आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम
10. आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम…

… और यूनीकार्न पर ध्यान देने के साथ ही, दूसरी तरफ़ ‘डबल हार्न’ से खेतों को बचाने और उनके जानलेवा हमलों से सड़क चलती जनता की जान बचाने का काम।

 

सीएम योगी आगरा में बोले

सीएम योगी आज आगरा में आयोजित यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्कलेव कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। जहां उन्होंने रामायण के साथ-साथ महाकुंभ और अन्य मुद्दों पर बात की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया लॉन्च किया. अब देश में इस दिशा में बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं। उन्होंने हमेशा इस मुद्दे पर लोगों को प्रोत्साहित किया है. आपमें से कई लोगों ने स्टार्टअप इंडिया से बहुत कुछ सीखा होगा।

क्या है यूनिकॉर्न

यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनियों का एक समूह है। इसमें 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक टर्नओवर वाले स्टार्टअप समूह शामिल हैं। वर्ष 2021 में 21 कंपनियां, 2022 में 42, 2023 में दो और 2024 में छह कंपनियां यूनिकॉर्न से जुड़ी हैं। देश में अब कुल 118 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं।