”ए योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो, संभाल कर बोलो… ” मुस्लिम मंत्री ने सीएम योगी को किया चैलेंज

लखनऊ: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने उर्दू भाषा विवाद पर सीएम योगी को कड़ी चेतावनी दी है। मुस्लिम मंत्री ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अरे योगी, अपनी सीमा मत पार करो, सोच समझकर बोलो, सोच समझकर बोलो, बकवास मत करो.’ इस बयान से देश भर की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है।

पागलखाना में कर देंगे भर्ती

इरफान अंसारी ने कहा, ”मैं आपको बता रहा हूं, याद रखिए, कांके पागलखाना झारखंड में ही है.” अगर आप ज्यादा बोलेंगे तो परेशानी में पड़ जाएंगे। उत्तर प्रदेश से लाकर पागलखाने में भर्ती कर देंगे। उर्दू से मत टकराना. योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यूपी विधानसभा बजट सत्र के दौरान उर्दू भाषा पर टिप्पणी की थी, जिस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इरफान अंसारी ने इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि उर्दू एक समृद्ध, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भाषा है, जिसे किसी खास समुदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

नेताओं की पहली पसंद उर्दू भाषा

मंत्री इरफान अंसारी ने आगे कहा कि उर्दू किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि समाज को जोड़ती है और नेताओं की पहली पसंद उर्दू भाषा है. ऐसा कोई देश नहीं है जहाँ उर्दू भाषा न हो। अगर आप हमें गाली देंगे तो हम बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन आप उर्दू के बारे में कुछ भी कहेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. चुनाव के समय हमने योगी का हेलीकॉप्टर रोका और अंदर नहीं घुसने दिया. ये ताकत मुझे जामताड़ा की जनता से मिली है.

कार्यक्रम के दौरान फिसली जुबान

इरफान अंसारी ने नारायणपुर के जगदीशपुर गांव में एक जलसा कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के बारे में यह बात कही थी. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि अगर कोई उर्दू पढ़ रहा है तो वह मौलवी और कट्टरपंथी बन जाएगा. मैंने योगी आदित्यनाथ से कहा कि याद रखें कि अपनी सीमा न लांघें. आप जो कुछ भी करते हैं उस पर नज़र रखना। सोच-समझकर बोलें.