यूपी में होली को लेकर धर्म की राजनीति, पहले सीओ ने मुस्लिम को दी नसीहत तो सीएम योगी ने समर्थन की तौर पर कहा कुछ ऐसा

लखनऊ : संभल सीओ अनुज चौधरी के होली-जुम्मा वाले बयान पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे और हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि संभल सीओ के बयान पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल पर सीएम योगी ने खुलकर अपने विचार रखे और संभल सीओ अनुज चौधरी का समर्थन भी किया।

सीओ ने होली-जुम्मे को लेकर कहा

दरअसल इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है। संभल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे संवेदनशील जिलों में से एक है। हाल ही में संभल में हिंसा हुई है। संभल में हिंसा और दंगों का पुराना इतिहास रहा है। ऐसे में होली और जुम्मा एक साथ आयोजित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि शुक्रवार साल में बावन बार आता है, होली साल में एक बार आती है।

मुस्लिम घर से बाहर न निकलें

अगर मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा… तो उसे उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर निकलता भी है तो उसे बड़ा दिल रखना चाहिए कि सभी भाई एक जैसे हैं। रंग तो रंग ही होते हैं। जिस तरह मुस्लिम समुदाय साल भर ईद का इंतजार करता है, उसी तरह हिंदू समुदाय भी होली का इंतजार करता है। रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर और बुरा न मानना होली है कहकर होली मनाई जाती है। आपको बता दें कि कांग्रेस, सपा समेत विपक्षी दल इस बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी पर हमलावर हैं।

अब सीएम योगी ने क्या कहा?

होली-जुम्मे और संभल सीओ अनुज चौधरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि होली के मौके पर हमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार को होती है. होली साल में एक बार मनाई जाती है. इसे प्रेम से मनाने की बात कही गई है।

नमाज अदा करें

सीएम योगी ने आगे कहा, “होली 14 मार्च को है। दोपहर 2 बजे तक होली खेलें, उसके बाद जुमे की नमाज अदा करें। इसको लेकर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बयान और अपील जारी की है, क्योंकि होली साल में एक बार मनाई जाती है और जुमे की नमाज हर हफ्ते अदा करनी होती है।”