मायावती का गला घोंटने का ऐलान करा रहे राहुल गांधी, इस मुद्दे पर भी साधा गांधी परिवार पर निशाना, पोस्टर के जरिए ये काम करने को कहा!

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल गुरुवार को रायबरेली दौरे पर थे, जहां उन्होंने बसपा चीफ मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया कि वो चुनाव सही से नहीं लड़ती है. उनके इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच BSP अध्यक्ष मायावती ने भी राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है। वहीं बसपा स्वाभिमान मंच की तरफ से कांग्रेस पर BSP अध्यक्ष के अपमान का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर राज्य में सियासी संग्राम शुरू हो चुका है और राजधानी लखनऊ में इस मुद्दे को लेकर कई पोस्टर लगाए हैं जिसमें कांग्रेस पर दलितों को डराने का आरोप लगाया गया है।

उदित राज के बयानों का भी जिक्र

बसपा स्वाभिमान मंच ने राजधानी लखनऊ के कई जगहों पर जो पोस्टर लगाए हैं उसमें कांग्रेस पर मायावती के अपमान का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी अपनी दोगली नीति से दलितों को डरा रहे हैं. इस पोस्टर में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के उस बयान पर भी निशाना साधा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है. उदित राज के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.

पोस्टर में क्या लिखा है?

बता दें कि बसपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है,”‘मायावती जी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान.. राहुल गांधी जी बहुत हो गया आपकी दोगली नीति एक तरफ़ अनुसूचित जाति के लोगों का वोट पाने के लिए मूल भारतीय छात्रावास वीरा पासी जी स्मारकों पर जाकर दलितों का हितैषी दिखकर इस पूरे समाज को भ्रमित कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं से दलितों की मसीहा चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुकी बहन मायावती का गला घोंटने का ऐलान करा रहे हो. ये अपमान पूरे देश के दलित समाज का अपमान है. इस पर माफी मांगों अन्यथा दलित समाज आपको सबक जरूर सिखाएगा.

रायबेरली में दिए गए बयान पर राजनीति शुरू

गुरुवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने ने मायावती को बीजेपी की बी टीम बताया था.कांग्रेस सांसद ने कहा था कि अगर मायावती ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया होता तो हम बीजेपी को हरा सकते थे. राहुल गांधी का आज भीरा गोविंदपुर और लालगंज रेल कोच फैक्ट्री में कार्यक्रम है. इससे पहले गुरुवार रात को ही पोस्टर चिपका दिए गए थे. इसके बाद शुक्रवार सुबह इसे हटा दिया गया।

बीजेपी की मानसिकता

इस मामले में कार्यकारी कांग्रेस जिला चीफ पंकज तिवारी ने कहा है कि ये सब बीजेपी की मानसिकता है. इस पोस्टर को लगाने से यह साबित हो रहा है कि मायावती और बीजेपी मिले हुए हैं. राहुल गांधी ने यूनिटी की बात की है. मायावती का कोई अपमान नहीं हुआ है. राहुल गांधी के पिछड़ा समाज कार्यक्रम का कोई विरोध नहीं कर रहा है.