UP विधानसभा में इस शख्स ने किया शर्मनाक हरकत, फिर जो हुआ… CCTV फुटेज से खुला नाम!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के 9वें दिन मंगलवार को सत्र की शुरुआत हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कुर्सी पर बैठकर विधानसभा का एक ऐसा वाकया सुनाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि एक विधायक ने सदन में ही मसाला थूका है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे अनुशासनहीनता करार दिया। हालांकि, उन्होंने पान मसाला थूकने वाले विधायक का नाम नहीं बताया।

पान मसाला खाया

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे एक माननीय सदस्य ने विधानसभा भवन में पान मसाला खाया और फिर वहां अपनी सेवाएं दीं। यह सुनकर मैं यहां आया और उस जगह की सफाई करवाई। मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि अगर भविष्य में वे अपने किसी साथी को ऐसा करते देखें तो उसे रोकें। यह हम सबकी विधानसभा है, सिर्फ अध्यक्ष की नहीं। इसे साफ-सुथरा और गरिमामय बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है।

सवाल खड़े कर दिए

अगर वह खुद सामने आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक है, नहीं तो मुझे उसे बुलाना पड़ेगा। विधानसभा में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा। विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही 5 मार्च तक चलेंगे। सत्र खत्म होने से पहले इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पान मसाला थूकने वाले विधायक सामने आएंगे? इससे पहले सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ था। बजट पर चर्चा न कराने के विरोध में सपा सदस्यों ने वेल में आकर धरना भी दिया था और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

ये भी पढ़ें: औरंगजेब के बयान पर ये लो क्या हो गया, सपा MLA की निकली हेकड़ी, टेकना पड़ गया घुटना