Vishal Dadlani ने सीएम योगी को किस बात पर किया चैलेंज, महाकुंभ से जुड़ा है तार

लखनऊ: फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। ददलानी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ के संगम जल को लेकर बड़ा चैलेंज किया है। उन्होंने कहा है कि अगर योगी यह दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ का पानी पीने लायक है तो उन्हें खुद इसे पीकर साबित करना चाहिए. आपको बता दें कि संगम के पानी में भारी मात्रा में फीकल बैक्टीरिया मौजूद होने की खबर आई थी. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग नफरत के कारण ऐसी बातें फैला रहे हैं. पानी नहाने-धोने और आचमन के लायक है।

इस बात को लेकर किया चैलेंज

महाकुंभ में संगम के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया की खबरें आने के बाद यूपी के सीएम ने इन बातों से इनकार किया है. अब संगीतकार विशाल ददलानी ने ऐसी ही एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ के लिए संदेश लिखा है. विशाल लिखते हैं, ‘सर, नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए। हमें आप पर विश्वास है. कृपया जाएं और कैमरे के सामने नदी के पानी का एक अच्छा घूंट पीएं।

सीएम योगी ने क्या बोला था?

इस रिपोर्ट में लिखा था, ‘यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का दावा है कि महाकुंभ का पानी ‘पीने लायक’ है, इसमें मल मिलाए जाने की खबरों को खारिज करते हैं.’ संगम के पानी में फीकल बैक्टीरिया की रिपोर्ट के बाद पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे. इसका जवाब योगी आदित्यनाथ ने सदन में दिया था. कहा कि महाकुंभ को लेकर कई लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। इस मामले में सीएम योगी ने कहा था कि संगम में पानी के ट्रीटमेंट के बाद ही इसे वहां छोड़ा जा रहा है।