लखनऊ: गाजियाबाद स्थित शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं को हथियार लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान बनाने का जिक्र किया है.
वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि सीएम योगी को चिट्ठी लिखते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता डॉ उदिता त्यागी उनके खून से पत्र लिखते हुए दिख रही हैं और वो बगल में बैठे हुए हैं.
हिंदू सुरक्षा का जिक्र
इस पत्र में जिहादी ताकतों का जिक्र करते हुए उन्होंने हिन्दुओं को शस्त्र के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया आसान करने की मांग सीएम योगी से की है ताकि हिंदू अपनी आत्मरक्षा में इसका उपयोग कर सकें और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए किसी की तरफ न देखना पड़े. इतना ही नहीं इस वीडियो के बाद उनका एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पहले अपना खून निकलवाते हुए नजर आ रहे हैं.
पत्र में क्या लिखा?
यति नरसिंहानंद ने इस पत्र में सीएम योगी को सनातन धर्म का साक्षात सूर्य का नाम दिया है। यति नरसिम्हानंद गिरि ने कहा कि वह इस पत्र पर एक लाख हिंदुओं के हस्ताक्षर एकत्र करेंगे, जिसके माध्यम से वह हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे और इसे सीएम योगी आदित्यनाथ को देंगे. यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।
हिंदू का रक्षक
उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि आज इस्लाम के जिहादियों से भयभीत हिंदू समाज आपको अपने रक्षक के रूप में देख रहा है. ये वो हिंदू लोग हैं जो लंबे समय से तरह-तरह के बहरूपियों से छले गए हैं। इस हिंदू समाज ने कई लोगों को अपने भगवान का दर्जा दिया और सोचा कि वे उन्हें इस्लाम के जिहादियों से मुक्ति दिलाएंगे। परन्तु अपने स्वार्थ के कारण वह मार्ग से भटक गया। मुट्ठी भर लोगों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए कष्ट सहे हैं और हर संभव बलिदान दिया है।
सनातन धर्म की एकमात्र आशा
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि आप ही सनातन धर्म की एकमात्र आशा हैं। आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज आपको भगवान का अवतार मानकर अपनी सुरक्षा की अपेक्षा कर रहा है। यह आपके कई जन्मों के अच्छे कर्मों का प्रभाव है कि आपका जन्म ऐसे युग में हुआ है जब सनातन या इस्लाम का पूर्ण विनाश निश्चित है। आपको सनातन धर्म को बचाने के लिए पहले हिन्दू को बचाना पड़ेगा.