लखनऊ: महाकुंभ समाप्त होने में अब गिनती से तीन दिन शेष रह गए हैं। इस बीच महाकुंभ का एक मात्र अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि पर होना है। इस वजह से श्रद्धालुओं का रेला लगातार संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंच रही है। खासकर आज रविवार को वीकेंड होने की वजह से अधिक संख्या में लोगों की भीड़ संगम तट पर दिख रही है। वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम बतौर सीएम पद पर रहते हुए सबसे अधिक बार महाकुंभ का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आज रविवार को भी सीएम योगी महाकुंभ पहुंचने वाले हैं।
महाशिवरात्रि को लेकर अधिक भीड़
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार पहुंच रही है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के 41 दिनों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ से अधिक हो गई है, जो अब तक किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन में सबसे बड़ी भागीदारी मानी जा रही है. शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम की ओर बढ़ी, जिससे शहर में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
60 करोड़ के पार पहुंचा आकड़ा
महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान से पहले सीएम योगी आज प्रयागराज में मौजूद रहेंगे। शनिवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। आज फिर से सीएम योगी महाकुंभ पहुंचकर शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से भेंट मुलाकात करेंगे। महाकुंभ के भव्य मेले में भारत ही नहीं दूसरे देशों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। वहीं अब तक प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया है. यानि कि अब तक भारत की आधी आबादी संगम में पवित्र स्नान कर चुकी है।