Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो प्रत्येक दिशाओं का व्यवस्थित होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसके पीछे का कारण है कि हर दिशा कि अपनी एक अलग ही अहमियत होती है। वहीं, वस्तुओं के अनुसार चीजें रखने से काफी सारे पॉजिटिव रिजल्ट भी देखने को मिलते हैँ।
वास्तु शास्त्र में घर, भूमि, ऑफिस प्रत्येक छोटे – बड़े नियमों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि ऑफिस के डेस्क में कौन सी चीजें ऐसी हैँ, जिन्हें रखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है, वहीं कौन सी चीजें ऐसी हैँ जिन्हें रखने कि मनाही होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस कि टेबल में इन चीजों का रखना होता है शुभ:
लिविंग प्लांट्स
ऑफिस कि टेबल पर लिविंग प्लांट्स को रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। क्योंकि सजीव पौधे सकारात्मकता को बढ़ाते हैँ, इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा बरकरार रहती है। वहीं, इन पौधों को लगाने से करियर में ग्रोथ होने के साथ आर्थिक लाभ भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में नहीं टिक रहा है पैसा,तो कहीं वास्तु दोष का तो नहीं हो गए हैँ शिकार!