Nothing phone 3a सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कैसे खरीदें सस्ते में

नई दिल्ली: नथिंग फोन 3a सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। फ्लिपकार्ट ने अपने गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम के तहत इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया है। आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल।

नथिंग फोन 3a सीरीज – लॉन्च डिटेल

नथिंग फोन 3a सीरीज को 4 मार्च को बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं:

नथिंग फोन 3a प्रो

नथिंग फोन 3a

इसकी भारत में पहली सेल 11 मार्च को शुरू होगी। वहीं, नथिंग फोन 3a प्रो की बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी।

Flipkart GEV प्रोग्राम से ऐसे पाएं डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) नामक एक खास प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नथिंग फोन 3a सीरीज पर शानदार छूट पा सकते हैं। यह ऑफर पहली सेल के दौरान उपलब्ध होगा।

कौन-कौन से डिवाइस होंगे एक्सचेंज में मान्य?

2021 या उसके बाद लॉन्च हुए वनप्लस, सैमसंग और नथिंग ब्रांड के एंड्रॉइड स्मार्टफोन।

2019 या उसके बाद लॉन्च हुए iOS डिवाइस भी एक्सचेंज के लिए योग्य होंगे।

यह ऑफर केवल पहली सेल के दिन मान्य होगा।

GEV ऑफर का लाभ उठाने के लिए करें ये स्टेप्स:

फ्लिपकार्ट पर जाएं और अपना पिन कोड दर्ज करें।

‘एक्सचेंज के साथ खरीदें’ ऑप्शन चुनें और अपना पुराना डिवाइस सिलेक्ट करें।

गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू अपने आप लागू हो जाएगी।

ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और खरीदारी पूरी करें।

डिलीवरी के समय, फ्लिपकार्ट एजेंट आपके पुराने डिवाइस को वेरिफाई करेगा।

नथिंग फोन 3a और 3a प्रो की भारत में कीमत

Nothing Phone 3a
8GB + 128GB – ₹24,999

8GB + 256GB – ₹26,999

कलर ऑप्शन: ब्लैक, ब्लू और व्हाइट

Nothing Phone 3a Pro
8GB + 128GB – ₹29,999

8GB + 256GB – ₹31,999

12GB + 256GB – ₹33,999

कलर ऑप्शन: ब्लैक और ग्रे

क्यों खरीदें नथिंग फोन 3a सीरीज?

स्टाइलिश डिजाइन और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल

शानदार कैमरा क्वालिटी और OLED डिस्प्ले

लॉन्ग बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

GEV ऑफर से एक्सचेंज पर बेस्ट प्राइस

अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो नथिंग फोन 3a सीरीज आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।