POCO M7 5G Smartphone : Poco ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Poco M7 5G को पूरी दुनिया के सामने लाया है जिसको आज लॉन्च करने का समय आ गया है यह स्मार्टफोन भारत में 3 मार्च 2025 को लॉन्च यानी आज लॉन्च हो रहा हैं,यह फोन बजट सेगमेंट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है….
प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स –
प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
रैम और स्टोरेज – 6GB फिजिकल रैम और 6GB वर्चुअल रैम (कुल 12GB)+ इंटरनल स्टोरेज 128GB
डिस्प्ले – फोन में 6.88 इंच का IPS LCD डिस्प्ले +120Hz रिफ्रेश रेट + 600 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा सेटअप – 50 MP प्राइमरी कैमरा
सेल्फी कैमरा – 8MP
बैटरी बैकअप – 5,160mAh +18W चार्जिंग को सपोर्ट
सॉफ्टवेयर – Android 14 / HyperOS
कलर ऑप्शन – मिंट ग्रीन, ओशन ब्लू और सैटिन ब्लैक
कीमत और उपलब्धता –
Poco M7 5G की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम रखी गई है, जो इसे बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाता है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 3 मार्च से उपलब्ध है।