Xiaomi 15 Ultra लॉन्च डेट कन्फर्म ,11 मार्च को आ रहा 200MP कैमरा व सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर वाला स्मार्टफोन

Xioami 15 Ultra : स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में नया लेटेस्ट Xioami 15 Ultra चीन में लॉन्च के दिया है, लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च की घोषणा भी कर दी गई है यह फोन 11 मार्च 2025 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा,लेकिन लॉन्चिंग से पहले इंटरनेट सहित स्मार्टफोन जगत में इस स्मार्टफोन के बारे पूरी चर्चा हो रही है कि , इसके बनावट कैसा होगा ,कैमरा मॉड्यूल किस प्रकार का होगा,कीमत क्या होगी ये सवाल कही न कही आपके मन में भी होगा तो आइए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लीक जानकारी के माध्यम से इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स , कीमत के बारे में पता चला है तो आपको भी बताते है ।

भारत में कितने में मिलेगा ?

यह फोन भारत में बहुत सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें वही इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो 78,000 रूपये हो सकता है , इसका टॉप मॉडल 16GB + 1TB डुअल सेटेलाइट वर्जन के साथ आता है,जिसकी कीमत लगभग 96,000 रूपये अनुमान लगाया जा रहा है । चीन में यह फोन ऑर्डर के लिए उपलब्ध है वहीं भारत में यह 11 मार्च को लॉन्च होने के बाद ऑर्डर कर सकते है ।

Xioami 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Xiaomi के इस नया लॉन्च होनेवाले स्मार्टफोन में 6.73 इंच का 2K OLED डिस्‍प्‍ले मिलेगा,जो कि 3100 x 1440 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन और पीक ब्राइटनैस 3200 निट्स के साथ आयेगा और यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+, डॉल्‍बी विजन जैसे अनोखे फीचर्स भी इसमें मिलते है , जो Xiaomi 15 Ultra में दी गई हैं। डिस्‍प्‍ले में सिरेमिक ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है,जो इसे सुरक्षा देने के साथ साथ और मजबूत बनाता है ।

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का 2K OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 3100 x 1440 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन मिलता है। पीक ब्राइटनैस 3200 निट्स है और यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+, डॉल्‍बी विजन ऐसी खूबियां हैं, जो Xiaomi 15 Ultra में दी गई हैं। डिस्‍प्‍ले में सिरेमिक ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन लेटेस्‍ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है ,फोन में मिनिमम 12 जीबी रैम और अधिकतम 16 जीबी रैम और इंटरल स्‍टोरेज 256 जीबी से 1 टीबी तक है। यह फोन शाओमी हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है।

कैसा है कैमरा का डिजाइन और फोटो क्वालिटी ?

इस फोन में बहुत सारे कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें कि 50MP का मेन कैमरा है, जो लाइका का सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन में 50MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP का टेल‍िफोटो कैमरा दिया गया है। 200MP का एक सुपर टेलिफोटो कैमरा इस फोन में है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है इसके साथ ही सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस डिवाइस मे 6000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप मिलती है , जो कि एक चार्जिंग पर लंबे समय तक बैकअप आसानी से दे देता है ,जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ 80W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, इसके साथ ही इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, इन्‍फ्रारेड सेंसर जैसी खूबियां है। IP68 रेटिंग इसे मिली है, जो फोन को डस्‍ट और वॉटरप्रूफ बनाती है। फोन का वजन करीब 229 ग्राम है।