Rule Change: बजट पेश होने से पहले हो गए ये 3 अहम बदलाव, सीधे आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं और इन बदलावों का डायरेक्ट असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है। अब से कुछ ही देर बाद वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश करने जा रही है।

बजट पेश करने से पहले देश में कई महत्वपूर्ण बदलावात हो चुकी हैं, जैसे ही स्पेशल FD स्कीम में निवेश, गैस सिलिंडर के दाम,FASTag KYC इत्यादि। तो आईए आपको बताते हैं आज यानी 1 फरवरी से कौन – कौन से बड़े बदलाव किये गए हैं।

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

1. LPG सिलेंडर हुआ महंगा

बजट के दिन, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इस बदलाव के बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में गैस सिलिंडर की कीमत 1887 रुपये तक पहुंच गया है और मुंबई में कीमत अब बढ़कर 1723 रुपये हो गई है। चेन्नई में नए गैस सिलिंडर की कीमत 1937 रुपये हो गई है।

2. FASTag eKYC डेडलाइन

फास्टैग के लिए केवाईसी (FASTag eKYC) की डेडलाइन को एक महीने के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। अब लोगों के पास केवाईसी करवाने के लिए एक महीने का और भी समय मिल गया है।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

3. धन लक्ष्मी 444 दिन FD स्कीम

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) द्वारा प्रस्तुत की गई ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ नामक स्पेशल एफडी (FD) स्कीम की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 थी, जिसकी डेडलाइन अब समाप्त हो चुकी है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए पहली अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 थी, जो कि ऐन मौके पर 31 जनवरी, 2024 कर दी गई थी।

इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेशकों को एक आकर्षक 7.4% की दर से ब्याज का ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजंस के लिए, यह ब्याज दर 8.05% है, जो कि उन्हें अधिक आय प्रदान करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow