Post Office की धाकड़ स्कीम में मिल रहा 7.70 फीसदी का ब्याज, साथ में मिलेगा 1.50 लाख का टैक्स बेनिफिट

नई दिल्ली Post Office Scheme: अगर आप अपना पैसा निवेश करके एक फिक्स समय के बाद बेहतर रिटर्न मिलने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बाजार में अभी बेहतर रिटर्न पाने के काफी सारे ऑप्शन मौजूद है। इसमें एफडी और आरडी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

इसके अलावा ग्राहक पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में भी निवेश करना खूद पसंद करते हैं। ऐसे में ही एक स्कीम एनएससी जिसमें ग्राहकों को एक फिक्स अवधि तक निवेश करने पर कई बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानें स्कीम की डिटेल

असल में एनएससी स्कीम में ग्राहक 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहक कम से कम 1 हजार रुपये से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को अपनी जमा पूंजी पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिलता है।

मिलेगा 1.50 लाख रुपये का मिलेगा टैक्स बेनिफिट

जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत ग्राहक 1.50 लाख रुपये तक का निवेश टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस नहीं काटा जाता है। बता दें इस स्कीम के तहत आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता ओपन करा सकते हैं।

दूसरे बैंक दे रहे इतना ब्याज

जानकारी के लिए बता दें इस समय देश के सबसे बड़ें बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को इस टेन्योर के लिए एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। जबकि पीएनबी में 5 साल की अवधि के लिए एफडी करने पर 6.50 फीसदी बैंक ऑफ इंडिया इसी टेन्योर के लिए 6.50 फीसदी और एचडीएफसी बैंक इसी टेन्योर के लिए 7 फीसदी का ब्याज पेश किया जा रहा है।