इन बैंकों में FD पर मिल रहा 8 फीसदी का ब्याज, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें नई दरें

नई दिल्ली BANK FD RATE: प्राइवेट सेक्टर की बैंक करूर वैश्य बैक के द्वारा हाल में 2 करोड़ रुपये से कम के लिए अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है। एक दूसरी निजी क्षेत्र की बैंक कर्नाटक बैंक के द्वारा चुनिंदा अवधि पर अपनी फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। इन दोनों ही बैंकों की एफडी दरें 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं।

करूर वैश्य बैंक की एडी दर

जानकारी के लिए बता दें 3 फरवरी से करूर वैश्य बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 7 दिनों से 30 दिनों के बीच में परिपक्व होने वाली एफडी की ब्याज दरें 4 फीसदी पेश की ज रही हैं। वहीं 31 दिन से 90 दिनों के बीच में एफडी पर आपको 5.25 फीसदी की ब्याज दरें मिलेंगी।

वहीं 91 दिनों से 180 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 6 फीसदी की ब्याज दर पेश करता है। इसके बाद 181 दिनों से लेकर 270 दिनों से कम के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 6.25 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा।

इसके साथ में 271 दिनों से 332 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 6.5 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा। एक साल से 443 दिन के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज 7 फीसदी होगा। 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 7.5 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा।

445 दिनों से लेकर 5 सालों से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 5 सालों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.9 फीसदी का ब्याज मिलता है। 5 से 6 साल और उससे ज्यादा के टेन्योर वाली एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी का ब्याज पेश किया जा रहा है।

बैंक की नई दरें

बैंक सिर्फ बुजुर्ग लोगों को जमा पर ज्यादा ब्याज दरें पेश की गई हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक करूर वैश्य बैंक बुजुर्ग लोगों को 333 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.8 फीसदी ब्याज पेश कर रहा है।

एक साल से 443 दिन के टेन्योर पर बैंक 7.4 फीसदी की ब्याज पेश कर रहा है। 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 8 फीसदी का ब्याज पेश करेगा। 445 दिनों से 5 सालों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज पेश करेगा। टैक्स सेविंग एफडी पर 5.90 फीसदी का ब्याज पेश करता है।

कर्नाटक बैंक बुजुर्गों को दे रहा तगड़ा ब्याज

वहीं 3 फरवरी 2024 तक कर्नाटक बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बुजुर्गों को सिर्फ घरेलू एफडी और एसीसी स्कीम्स के तहत 5 करोड़ रुपये तक की साधारण दर से 0.40 फीसदी एक्स्ट्रा ब्य़ाज मिलेगा। बुजुर्गों के लिए सिर्फ 1 से 5 सालों के टेन्योर पर और 5 से 10 साल के टेन्योर पर साधारण लोगों से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। बुजुर्ग लोग एफडी पर 7.8 फीसदी का ज्यादा ब्याज पेश करता है।