नई दिल्लीः आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स है, जिसके नहीं होने पर तमाम काम ऐसे जो बीच में लटक जाते हैं। इस बीच अगर आप आधार कार्ड का यूज कर रहे हैं तो फिर कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान कर लें, क्योंकि अब ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार पांव पसारते जा रहे हैं। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से हालत इतनी बदतर है कि लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगीभर की कमाई दौलत पानी की तरह बह रही है। इसलिए जरूरी है कि यह अवश्य जान लें, कहीं आपका आधार कार्ड दूसरी जगह तो यूज नहीं हो रहा।

अगर आप आधार कार्ड का कहीं इस्तेमाल करते हैं तो उसकी एक हिस्ट्री बनती है। इसमें उन सभी बातों की जानकारी ठीक से होती है। इस हिस्ट्री से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कहीं आपके आदरा कार्ड ता यूज तो नहीं हो रहा। आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है। इसका आप सिंपल तरीका जान सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है।

फटाफट यूं पता करें जानकारी

आपका आधार कार्ड कहीं दूसरी जगह तो यूज नहीं हो रहा, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। यहां आपको ‘Aadhaar Authentication History’ का विकल्प दिख जाएगा, जिसपर आपको क्लिक करने की जरूरत होगी।

यह विकल्प आपको माय आधार सेक्शन में दिख जाएगा। इसके अलावा आप https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history इस लिंक पर क्लिक कर सीधे जा सकते हैं। फिर आपका आधार नंबर आसानी से पूछा जाएगा।

अब 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करें और फिर सिक्योरिटी कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। फिर आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। फिर ओटीपी सबमिट करने के बाद जिसे आपको इस बात की पूरी जानकारी मिलेगी।

आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ। यह रिकॉर्ड आपको बीते 6 महीने तक का आराम से मिल जाएगा। फिर इस रिकॉर्ड के मिलने के बाद आप आसानी से चेक कर सकेंगे कि जो हिस्ट्री है वह आपके द्वारा इस्तेमाल की गई है या नहीं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...