अगर लगा दिया यहां पैसा, तो न डूबेगा, न टैक्स लगेगा! देखें 5 साल कमाई वाली जबरदस्त स्कीम

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Best Tax saving FD scheme 2024. नए फाइनेंसियल ईयर शुरु होने एक महीने से भी कम समय बचा है, जिससे ऐसे कई लोग हैं, जो निवेश के लिए ऐस स्कीम की तलाश में है, जो बंपर कमाई का मौका देते है, और यहां पर टैक्स सेविंग का लाभ मिलता है।

आज हम आप के लिए यहां पर कुछ बैक के टैक्स सेविंग एफडी की जानकारी लाए है, जिसमें निवेश कर पैसा डूबने का तो डर नहीं रहता है और यहां पर पैसे सुरक्षित रह कमाई के लिए मोटा फंड बना जाता देता है। दरअसल आप भी इस फाइनेंसियल ईयर रहते हुए कोई निवेश की योजना सर्च कर रहे है, तो यहां पर टैक्स सेविंग एफडी की जानकारी जान सकते है।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

अगर कोई इनकम टैक्स में भी छूट लेना चाहते हैं तो एक फिक्स्ड डिपॉजिट बढ़िया ऑप्शन है, जिसमें निवेश करेंने पर मोटा रिटर्न के साथ टैक्स छूट का डबल फायदा मिलता है, तो वही अगर आप ने 5 साल के लिए यहां पर निवेश कर दिया तो जबरदस्त कमाई हो जाएगी।

ये रही टैक्स सेविंग FD की जबरदस्त खास बातें

  • टैक्स सेविंग FD को ग्राहक सरकारी या प्राइवेट बैंक में करा सकते है।
  • इसमें निवेश कर अपनी कमाई पर आप टैक्स बचा सकते हैंय़
  • हालांकि यहां पर 5 साल के लॉक इन पीरियड में रिटर्न पर टैक्स फ्री होगा।
  • 1 साल में 40 हजार रुपए तक का ब्याज ही टैक्स फ्री है।
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 के मुताबिक, सेक्शन 80C में टैक्स छूट मिलती है।
  • यहां पर हर वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपए तक निवेश पूरी तरह टैक्स फ्री ऑप्सन मिलता है।
  • इस योजना में पैसे निवेश करना रिस्क फ्री है, जिससे फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed deposit) पर सरकार की गारंटी होती है।

ये बैंक टैक्स सेविंग FD पर दे रही बढ़िया ब्याज दर

बैंक                आम नागरिक वरिष्ठ नागरिक
पंजाब नेशनल बैंक 6.50% 7.00%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.50% 7.50%
RBL बैंक 7.10% 7.60%
एक्सिस बैंक 7.00% 7.75%
बंधन बैंक 7.00% 7.50%
HDFC बैंक 7.00% 7.50%
ICICI बैंक 7.00% 7.50%
IDFC फर्स्ट बैंक 7.00% 7.50%
फेडरल बैंक 6.60% 7.25%
IDBI बैंक 6.50% 7.00%
जम्मू और कश्मीर बैंक 6.50% 7.00%
कर्नाटका बैंक 6.50% 6.90%

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow