Lic Scheme: सरकार की बड़ी और विश्वसनीय संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी की तरफ से कुछ ऐसी पॉलिसी चलाई जा री हैं, जो हर किसी को मालामाल करती दिख रही है. एलआईसी (Lic Scheme) की पॉलिसी का लाभ बच्चों से लेकर जवान और बूढ़े तक उठा रहे हैं, जिस मौके का लाभ आप भी ले सकते हैं. एलआईसी की तरफ से चलाई जा रही धाकड़ स्कीम का नाम कुछ और नहीं बल्कि कन्यादान पॉलिसी है.

इस पॉलिसी में लोगों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है, जिस मौके को आपने गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए जरूरी है कि आप तनिक भी यह ऑफर हाथ से ना जाने दें. एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी से जुड़कर आप मालामाल बनने का सपना पूरा कर सकते हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है.

पॉलिसी का मकसद गरीबों को भी अमीर बनाना है. अगर आपको 22.5 लाख रुपये का फंड इकट्ठा करना है तो पॉलिसी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को समझना होगा, जिससे सारा कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. वैसे भी इस पॉलिसी में निवेश करना कोई जोखिम का काम नहीं है, जिसका आप आराम से लाभ ले सकते हैं.

Lic Scheme news

Read More: Amazon से झटपट ऑर्डर करें 32 इंच वाले सस्ते Smart TV, परफॉर्मेंस और साउंड ऐसे करने लगेंगे ताता- थैया!

Read More: लोगों के लिए किराए पर घर देना अब आसान नहीं, सरकार ने जारी किया ये अहम बदलाव!

कन्यादान पॉलिसी से जुड़ी महत्वपर्ण बाते

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण शर्तों को जानना होगा, जिससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. इसमें आपको महीने, तिमाही और छमाही व सालाना के हिसाब से प्रीमियम भरना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी आप 13 से 25 तक का टर्म प्लान चुन सकते हैं.

इसमें आपको 22 साल तक का प्रीमियम भरने की जरूरत होगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. स्कीम 25 वर्ष के बाद मैच्योर हो जाती है, क्योंकि इस पॉलिसी के अनुसार, टर्म प्लान 13से 25 वर्ष का है. इसके साथ ही मैच्‍योरिटी के समय सम एश्‍योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरा पैसा देने का काम किया जाता है.

Lic Scheme update

लड़की की पाप की उम्र मिनिमम 18 और अधिक 50 साल तक होनी जरूरी है. पॉलिसी से जुड़ते ही आप लोन का फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं. पॉलिसी को सरेंडर कराना चाहते हैं तो इसे लेने के दो साल बाद यह सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही प्रीमियम का भुगतान करने के लिए भी 30 दिन का समय दिया जाता है.

जानिए कैसा मिलेगा 22.5 लाख का रिफंड

Read More: अरे वाह ! बाइक की कीमत में मिल रहा Honda city कार, जबरदस्त कंडीशन के साथ जानिए डिटेल्स

Read More: बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 8 सीटर कार, कम कीमत में लग्जरी का फुल मजा

कन्यादान पॉलिसी में कैसे आपको 22.5 लाख रुपये का रिफंड मिल जाएगा, यह आपको बखूबी जानना होगा. पॉलिसी के अनुसार, 25 वर्ष का टर्म प्लान खरीदते हैं तो 41,367 रुपये का साल में प्रीमियम देना होगा. इसके साथ ही मंथली कैलकुलेट करें तो प्रीमियम करीब 3,445 रुपये भरने की जरूरत होगी. प्रीमियम को आपको 22 साल तक जमा करने की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही 25 साल के टर्म पीरियड के दौरान इसमें 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज का लाभ आराम से मिल जाएगा, जिसके लिए आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....