Book tatkal train ticket for Raksha bandhan festival.देश में भारतीय रेलवे लोगों के लिए लाइफलाइन है। तो वही त्यौहार के मौके पर अक्सर लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। अभी की बात करें तो ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको फुल दिखाई देती होगी। लेकिन ऐसे हजारों की संख्या में लोग हैं जो इस समय रक्षाबंधन (Raksha bandhan festival 2024) पर घर जाने वाले हैं। जिनसे यहां पर लोगों की तो ट्रेन टिकट तो बुक नहीं हो पाई है जिससे परेशान है।

आईआरसीटी के द्वारा यहां पर यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्शन होता है। आईआरसीटीसी का यह खास तरीके टिकट बुक करने का ऑप्सन मिल जाता है, जिससे कभी-कभी त्योहार के समय ट्रेन में भीड़, बस में भारी भीड़ होने की वजह सेटिकट नहीं मिल पाती है तो आपकी इमरजेंसी के समय या फिर अचानक कहीं यात्रा का प्लान हो गया है तो तत्काल रिजर्वेशन के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं

Read More:-डेली के सिर्फ 170 रुपए सेविंग कर ये Post Office Scheme बना देगी लखपति! देखे प्री-मैच्योर क्लोजर, लोन सुविधा वाली स्कीम

Read More:-आज ही खरीदें 87 kmpl जबरदस्त माइलेज के साथ धांसू बाइक New Splendor Plus कीमत भी काफी कम

हालांकि आप को यहां पर ध्यान रखना होगी कि तत्काल रिजर्वेशन के जरिए टिकट बुक का एक तय समय होता है, जिससे यहां पर ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू यह टिकट बुकिंग होती है।

Book tatkal train ticket jpg

ऐसे बुक कर सकते हैं तत्काल ट्रेन टिकट

अगर आप भी रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से लॉगइन करके रखें, जिससे आप को यहां पर टिकट करने में कोई देरी ना हो इसके लिए यहां पर बताए गए प्रोसेस टिकट बुक कर सकते हैं।

  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं।
  • अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
    जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है स्टेशन सेलेक्ट और जहां आपका गंतव्य है।
  • फिर नीचे तत्काल का विकल्प चुन लें।
  • जिससे यहां पर इस ट्रेन को सेलेक्ट करें।
  • अब बर्थ पर क्लिक करें है।
  • फिर ‘एड/ मॉडिफाई लिस्ट’ में भरे हुए नामों पर क्लिक करें
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरना है और पेमेंट करें।
  • जिसके बाद आपका ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा।

indian railewayapp jpg

Read More:-बाहुबली फीचर्स और नई तकनिकी से लेस जल्द होगी होंडा की एक्टिवा 7G भारत में लांच, मिल सकता हाइब्रिड तकनिकी से लेस

Read More:-आज ही खरीदें 150 सीसी सेगमेंट वाली Vespa VXL 150 स्कूटर, चकाचक डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ

तत्काल ट्रेन टिकट करने से पहले करें जरुरी ये काम

अगर आप को  तत्काल ट्रेन टिकट करना हैं, तो यहां अपनी और साथ में यात्रियों की मास्टर लिस्ट बना लेनी है, जिससे यहां पर लोगों के नाम, उम्र आदि भरेंहैं जिनकी टिकट बुक करनी है। जिससे तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय आपको पैसेंजर की जानकारी नहीं भरनी होती है,, यहां पर जल्द से ही टिकट बुक हो जाएगी क्योंकि तत्काल ट्रेन टिकट करने पर ज्यादा समय नहीं होता है।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...