BSNL Affordable Fiber Broadband Plans: अगर आप एक बीएसएनएल यूजर्स है और किसी सस्ते रिचार्ज प्लान को देख रहे तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां तमाम टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर रही है तो वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए किफायती इंटरनेट वाला प्लान मुहैया करा रही है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको फटाफट से इस रिचार्ज प्लान के बारे में बताते है। जो 500 रूपये के अंदर अपने कई प्लान को उपलब्ध करवा रहा है।

329 Rupees BSNL Fibre Broadband Plan

बीएसएनएल की इस लिस्ट में शामिल 500 रुपये के अंदर आने वाला यह फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान सबसे सस्ता है। इस प्लान में आपको पूरे महीने में 1TB तक का डेटा मिलता है। जिसे आप आराम से पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 20mbps की स्पीड का इंटरनेट मिलता है साथ ही आपको फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग भी मोजूद मिलती है।

BSNL 399 Rupees Broadband Plan

इस 399 रुपये वाले प्लान में आप ग्राहकों को 30mbps की डेटा स्पीड मिलती है। इस प्लान में भी आपको पूरे महीने के लिए 1 TB तक का डेटा मिलता है। बेसिक प्लान की तरह इसमें भी फिक्स्ड लाइन कॉलिंग मिलती है।

BSNL 449 Rupees Broadband Plan

अगर आपको ज्यादा ही इंटरनेट डेटा चाहिए तो आप ग्राहकों के लिए 449 रुपये वाला प्लान बेस्ट साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको डेटा की स्पीड पूरे महीने में 3.3 TB तक का डेटा मिलता है। जिसमें आपको 30 mbps की स्पीड का डेटा मिलता हैं।

BSNL 499 Rupees Broadband Plan

अगर आपको तेज इंटरनेट स्पीड और डेटा दोनों ही ज्यादा चाहिए तो आपके लिए बीएसएनएल का 499 रूपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान बेस्ट है। जिसमें आपको पूरे महीने 3.3 TB का डेटा मिलता है। जिसे आप 40mbps की स्पीड से इस्तेमाल कर सकते है। इस प्लान में आपको फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग का भी कनेक्शन मिलता है। यानी अगर आप वर्क फ्रॉम होम ऑफिस का काम करते है या एंटरटेनमेंट के लिए आप ग्राहकों के लिए यह प्लान बेस्ट है। जिन्हें आप 500 रूपये से कम में फायदा उठा सकते है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...