BSNL ने मचाया कहर, 60Mbps की स्पीड, 3300 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग सहित बंपर सुविधाएं

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के प्लान्स को यूजर्स द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान सस्ते होने के साथ ही काफी किफायती होती है। बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई जबरदस्त प्लान लेकर आता रहता है, जिनमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की लाभ भी मिलती है।

आज हम बीएसएनएल यूजर्स के लिए Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस लेकर आये हैं, बीएसएनल अपने यूजर्स को Bharat Fibre ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। तो आईये बीएसएनएल के दो ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताते हैं, जिनमें बंपर सुविधाएं दी जा रही हैं:-

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

BSNL Rs 599 Broadband Plan Details

बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 60 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा की सुविधा प्रदान करवाई जा रही है। इसके अलावा बीएसएनएल कंपनी की तरफ से 599 रुपये रुपये वाले प्लान में 3300GB की FUP (फेयर यूज पॉलिसी) लिमिट सेट की गई है। इंटरनेट की स्पीड 60Mbps से कम होकर 4Mbps हो जाती है। हालांकि इसमें ओटीटी बेनिफिट नहीं मिल रहे हैं।

BSNL Rs 699 Broadband Plan Details

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 60Mbps की स्पीड से एक महीने तक 3300GB डेटा कंपनी की तरफ से प्रदान किया जा रहा है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Disney+ Hotstar OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इंटरनेट डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। हालांकि, यूजर्स को अपने टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल के इस प्लान को पहले चेक कर लेना होगा।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

BSNL Rs 499 Broadband Plan Details

BSNL के 499 रुपए वाले प्लान में 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 40 एमबीपीएस की स्पीड से 3300 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि, इसमें OTT का एक्सेस नहीं मिल रहा है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow