बिजली व्यवस्था को लेकर सीएम योगी के सख्स निर्देश, उपभोक्ताओं को बिल्कुल न किया जाए परेशान

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Electricity Bill: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर उपभोक्ताओं के घर समय से और सहीं बिजली बिल पहुंचाने का इंतजाम करें। बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। बिल जमा करने के लिए उनको जागरूक करें। सीएम ने राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि ईज ऑफ लिविंग के लिए ये काफी जरुरी है।

क्वालिटी बिजली देने पर करें ध्यान केंद्रित

शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ में बैठक कर सीएम ने कहा कि जिस तरह से लोग मोबाइल का बिल फिक्स समय पर जमा करते हैं। उसी तरह से बिजली का बिल भी तय समय पर जमा करने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाए।

वहीं इसके लिए बिजली विभाग ने एक मजबूत तंत्र तैयार किया है। इसके सात में राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने को भी कहा है। इसके बाद कहा कि 5 साल हमनें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में लगाया है अब क्वालिटी पर पूरा ध्यान दिया जाए।

सहीं बिल के लिए मीटर रीडर होंगे जवाबदेह

सीएम ने निर्देश दिया है कि बिजली का बिल सहीं समय पर और बिना किसी गड़बड़ी के हर उपभोक्ताओं के घरों तक पहुचे इसके लिए मीटर रीडर को जवाबदेह बनाना जरुरी है। इसके बाद उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरूक करें।

इसके अलावा बाकी बिजली बिल को जमा करने में मिलने वाली सहुलियतों के बारे में उसको अच्छी तरह से मालूम हो। मेंटेंनेंस की वजह से यदि बिजली काटी जाती है तो कब और कितनी देर तक विद्युत आपूर्ति रहेगी इसकी सूचना पहले उपभोक्ताओं को दें। इसके लिए सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

2 साल में 30 लाख नए कनेक्शन

इस मौकेे पर अधिकारियों ने डिपार्टमंट की उपलब्धियों और स्कीम्स का प्रस्तुतिकरण सीएम से सामने रखा है। अधिकारियों ने बताया है कि राज्य में बिजली सप्लाई के घंटों में इजाफा किया है। इस तपती गर्मी के बावजूद लोकर फॉल्ट को छोड दें तो बीते 15 मार्च से 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है।

राज्य में कहीं भी बिजली की कमी नहीं हुई है। इस समय राज्य में 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता है वहीं 2 साालों में 30 लाख नए कनेक्शन हुए हैं। ऑनलाइन सर्विस को मजबूत करते हुए लोड को बढ़ाने से लेकर नाम, पता बदलने तक की सुविधा ऐप के जरिए से दी जा रही है।

सीएम ने ये भी बताया कि गर्मी के मौसम में साधारण दिनों की तुलना में ज्यादा बिजली मांग होती है। इससमय 33 से 35 हजार मेगावाट तक बिजली सप्लाई हो रही है। राज्य में इस पर काम काफी तेजी से चल रहा है। इसके अलाला कई सारी परियाजानएं भी चलाई जा रही हैं। पीएम सूर्य घर परियोजना के प्रथम चरण मं यूपी में 25 लाख सोलर रूप टॉप लगने हैं। इसके लिए अभी तक 16 लाख 97 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow