Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) को टक्कर देने के लिए सुनीता बेबी भी झन्नाटेदार डांस करती हैं, जिन्हें लोगों का अच्छा सपोर्ट मिलता है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (sunita baby) के कार्यक्रम देहात में हो या फिर शहर में, मतलब हर जगह लोगों का तांता लग जाता है. उनके वीडियो देखकर फैंस का दिल दीवाना हो जाता है.

इस बीच हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (sunita baby) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई आपा खोता जा रहा है. सितारों वाला सूट पहनकर सुनीता बेबी (sunita baby) एकदम क्यूट चमक रही हैं जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.

Read More: Best 55 inch Smart Tv Under Rs 45000 Enjoy With Latest Features – Full Details

Read More: Dance Video: रंग-गुलाल के बीच सपना चौधरी डांस वीडियो वायरल, तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर मचाया बवाल

https://youtu.be/dujEF_IXyxw

उनकी खूबसूरती का दीवाना लोगों को पागल बनाए रहता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (sunita baby) कमरतोड़ ठुमकों से सबको अपना चहेता बनाती दिख रही है, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है.

सुनीता बेबी ने सपना को किया फेल

आप देख सकते हैं कि हरियाणवी क्वीन सुनीता बेबी (sunita baby) के चाहने वाले हर जगह आपको आराम से मिल जाएंगे. उन्हें गांव से लेकर शहरों तक में खूब प्यार और दुलार मिलता है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो को आपने नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा, जिनकी चाहत में फैंस आपा खोते दिख रहे हैं.

सुनीता बेबी (sunita baby) का रुतबा किसी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह है, जिन्हें देख फैंस की भीड़ भी साथ-साथ नाचने को मजबूर हो रही है. सुनीता बेबी के इस वीडियो को 188 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है.

सुनीता बेबी ने मचाया गर्दा

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह सुनीता बेबी (sunita baby) ने डांस वडियो को अपलोड किया गया है. यह वीडियो 4 मिनट 18 मिनट का बताया जा रहा है. आपने उनके लटके-झटकों को देखकर हर कोई आपा खो बैठेंगे. इनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.

यूजर अलग-अलग तरह के फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर सुनीता बेबी की तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं, जो हरियाणवी इंडस्ट्री में एकदम क्यूट दिखती हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा.

Read More: Bhojpuri Song: ‘आरा के ओठलाली’ गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाई धूम, कल्पना पटवारी के आवाज का जादू!

Read More: bhojpuri song: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘दरदे में गरदे’ मचा रहा है तहलका! 2 हफ्ते में ही मिले 64 लाख व्यूज